पाटन। वैक्सीनेशन के दौरान एक दंपति चिकित्सालय में वेक्सीन लगवाने पहुंचा। जब उनका नम्बर आया तो उसने कोरोना वाइल दिखाने के बारे में कहा, कोरोना वाइल देखने के बाद उसने कहा कि यह कोविड शिल्ड वैक्सीन नहीं है हमें कोविड-शिल्ड वेक्सीन लगाई जाए। चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ अमित यादव को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने बताया कि यही कोविड-शिल्ड है तथा यही दवा हमारे पास आई है जो सभी के लगाई जा रही है। इस पर वैक्सीनेशन लगवाने वाले व्यक्ति ने चिकित्सालय परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया, मामला इतना बढ़ गया की चिकित्सालय प्रशासन ने पुलिस एवं नायब तहसीलदार को इसकी जानकारी देनी पड़ी। नायब तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी चिकित्सालय परिसर पंहुच कर पहले तो उस व्यक्ति को काफी समझाने का प्रयास किया बाद में जब वह नहीं माना तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की बात कही। इस पर वह दंपति वहां से फरार हो गया तब जाकर मामला शांत हुआ।
वैक्सीनेशन को लेकर राजकीय रेफरल चिकित्सालय में हुआ हंगामा, नायब तहसीलदार की समझाइश के बाद में शांत हुआ मामला
May 09, 2021
0