पाटन (बबलू सिंह यादव)कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए पाटन थाने एवं नीमकाथाना के सदर तथा कोतवाली थाने में आज रविवार को सीएलजी के सदस्यों की मीटिंग आयोजित हुई जिसमें सीएलजी सदस्यों से बढ़ते हुए कोरोना की रोकथाम के बारे में विचार विमर्श किया गया। सदर थाना अधिकारी लाल सिंह यादव ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर बहुत खतरनाक है इसके रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाना बहुत जरूरी है क्योंकि इस गंभीर एवं खतरनाक बीमारी की चपेट में आने से लोगों को बचाया जा सकता है। यादव ने यह भी बताया कि अनावश्यक रूप से घूमना फिरना बंद करें, आवश्यकता हो तभी अपने घरों से निकले, मुंह पर मास्क लगाएं, सोशल दूरी बना बनाएं रखें तथा हाथों को सैनिटाइजर करें तब जाकर आमजन सुरक्षित सकता है। सीएलजी की मीटिंग में भाग लेने वाले सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए तथा गणगौर मेले पर विशेष सावधानी बरतने की बात कही। पाटन थाना परिसर में आयोजित सीएलजी सदस्यों ने भी अपने अपने सुझाव बताएं। इस दौरान पाटन थाने में कांता प्रसाद शर्मा पूर्व प्रधान, सरपंच मनोज कुमार चौधरी, अशोक तोला, राजू खान, नाथू जी अग्रवाल, दिलीप गोयल सहित सीएलजी के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।
नीमकाथाना के सदर थाना ,कोतवाली एवं पाटन थाने में सीएलजी की बैठक आयोजित ।
April 11, 2021
0