नीमकाथाना। सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती का एक दिवसीय नीमकाथाना दौरा रहा। पंचायत समिति में दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण वितरित किए। कार्यक्रम में सांसद सुमेधानंद सरस्वती में दिव्यांगजनों को केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं की जानकारी दी इसके साथ ही दिव्यांग जनों की समस्याए सुनी और समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान सांसद सरस्वती ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के समाज कल्याण मंत्रालय की ओर से पूरे जिले में लगभग 1 करोड रुपए के संसाधन वितरित किए गए पिछली बार एक ही स्थान पर वितरित किए जाते थे लेकिन इस बार प्रत्येक तहसील स्तर पर जाकर दिव्यांग जनों को उपकरण वितरण करेंगे जिनमें ट्राई साइकिल व्हीलचेयर बैसाखी कान से सुनने की मशीन वितरित किए जा रहे हैं। नीमकाथाना और पाटन में दिव्यांग जनों को सहायता उपकरण वितरित किए गए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दिव्यांग जनों को और भी अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जिससे उन्हें कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। दिव्यांग जनों के सहायता उपकरण मिलने के बाद उनके चेहरों पर खुशी देखने को मिली। इस दौरान नीमकाथाना प्रधान मंजू यादव, उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल, तहसीलदार सतवीर यादव बीडीओ राजूराम सैनी, भाजपा नेता प्रमोद बाजोर ,पूर्व प्रधान संतोष गुर्जर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
सीकर सांसद सरस्वती ने पंचायत समिति में दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण वितरित किए, सभागार में समस्याएं सुनी, निस्तारण को लेकर निर्देश दिए
April 01, 2021
0