नीमकाथाना। राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ(रेसला) का प्रधानाचार्य पदोन्नति मे संख्यात्मक अनुपात लागू करवाने के लिए शहीद स्मारक जयपुर मे 5 मार्च से आमरण अनशन चल रहा है। मांगो के समर्थन ने ब्लॉक अध्यक्ष रेसला खडग बहादुर मीणा के नेतृत्व मे प्रवीण मिठारवाल,विरेन्द्र यादव,हवासिंह यादव ,अरविंद ढिलाण ,संजीव शर्मा, मनमोहन व जयप्रकाश शर्मा ने एक दिवसीय अनशन मे भाग लेकर अनशनकारी साथियों का हौसला बढाया। रेसला अपनी मांगो को लेकर पिछले दस दिन से धरना दे रहे है तथा पांच दिन से नौ व्याख्याता आमरण अनशन पर बैठे है जिनमे तीन साथियों की अब तक तबीयत बिगड़ चुकी है। प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नति के लिए व्याख्याता व प्रधानाध्यापक दोनों ही पात्र है।वर्तमान मे 54 हजार व्याख्याता व 35 सौ प्रधानाध्यापक कार्यरत है वर्तमान प्रधानाचार्य पदोन्नति मे 67:33 अनुपात लागू है। व्याख्याता संघ संख्यात्मक अनुपात मे पदोन्नति की मांग कर रहा है। विधानसभा में भादरा से विधायक बलवान पूनिया ने भी इस मुद्दे को विधानसभा मे उठाया था तथा सरकार से व्याख्याताओ की मांग मानने की अपील की थी।
नीमकाथाना रेसला की टीम ने शहीद स्मारक जयपुर मे अपनी मांगो के समर्थन मे दिया धरना
March 10, 2021
0