मावंडा कलां की बुर्जा की ढाणी के पहाड़ों में लगी आग, पांच घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू
March 31, 2021
0
नीमकाथाना। इलाके के पाटन थाना अंतर्गत मावंडा कलां की बुर्जा की ढाणी में पहाड़ी क्षेत्र में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल हो गया। वहीं सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पाटन रेंजर नरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मावंडा कला की बुर्जा की ढाणी में पहाड़ी क्षेत्र में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसकी सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों की मदद से करीब पांच घंटे कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि प्रथम दृष्टतया में आग लगने का कारण बकरी चराने वाले ग्वालों ने बीड़ी पी कर वही फेंक दिया जिसके चलते आग लग गई और आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया। वन विभाग ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया गया फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग पर काबू पाए जाने पर वन विभाग के अधिकारियों एव ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।