नीमकाथाना। सदर पुलिस ने बुधवार को भूदोली से अवैध हथकड़ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के द्वारा अवैध हथकड शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा के निकटतम सुपरविजन में टीम गठित की गई। थानाधिकारी लालसिंह यादव के नेतृत्व में आरोपी कंवरसिंह उर्फ कुरया निवासी भूदोली को 10 लीटर अवैध हथकड शराब के गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ जारी है।