नीमकाथाना।हसामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर वैक्सीन लगवाने के लिए बुजुर्गों में उत्साह दिखा। बीसीएमएचओ अशोक यादव ने बताया की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसामपुर में 1500 वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 1496 ने एवं चार पुराने लोगों को वेक्सीन के टीके लगाए गए जो अपने आप में एक नया रिकॉर्ड बना है। इसे पहले यही रिकॉर्ड नीमकाथाना के भूदोली के ही नाम था जहां 1365 लोगों को वैक्सीनेशन हुआ था। वैक्सीन सेंटर पर सर्वाधिक आयु की महिला 92 वर्षीय जाटवास की मोहरली देवी रही। यहां पर हसामपुर और उसके आसपास की ढ़ाणीयो के लोगो ने टीकाकरण में भाग लिया। इस कार्यक्रम में पाटन प्रधान सुवालाल सैनी, सांख्यिकी अधिकारी महेंद्र यादव, तहसीलदार सत्यवीर यादव, एसीबीओ, सरपंच राकेश सिंह तंवर, पूर्व सरपंच विजेंद्र सिंह तंवर, पूर्व प्रधान कांता प्रसाद शर्मा , व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, बीसीएमएचओ डॉ अशोक यादव, मौजूद रहे। वैक्सीन सेंटर पर व्यापार मंडल की तरफ से गांव के बाहर के लोगों के लिए टेंट, फलाहार, और दो गाड़ी की व्यवस्था की गई थी सरपंच प्रतिनिधि राकेश सिंह तंवर ने सभी गांव वालों का आभार जताते हुए व्यापार मंडल को भी अपने सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने इस सराहनीय कार्य पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। ग्राम पंचायत रामसिंहपुरा, हसामपुर, छाजा की नांगल, घासीपुरा, बल्लुपुरा, धांधेला, राजपुरा की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
भूदोली का रिकॉर्ड तोड़ हसामपुर में पंद्रह सौ वैक्सीन लगी, जाटवास की 92 वर्षीय महिला ने भी लगवाया टीका
March 08, 2021
0