नीमकाथाना में पूर्व आईआरएस अधिकारी घुमरिया का स्वागत किया
नीमकाथाना। अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की राजस्थान इकाई के प्रदेश अध्यक्ष एव सेवानिवृत्त आईआरएस अधिकारी के. सी. घुमरिया का नीमकाथाना पहुचने पर साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। घुमरिया अपने गांव से जयपुर जाते समय कुछ देर के लिए खेतडी मोड़ पर रुके। जहा घुमरिया का सेकड़ो लोगो ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान केसी घुमरिया ने पत्रकारों से रूबरू हुए जहां किसान आंदोलन का समर्थन किया और कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो कृषि कानून लाए जा रहे हैं वह किसानों के हित में नहीं है। किसान आंदोलन के समर्थन में जयपुर में 23 मार्च को एक बड़ी मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लाखों की संख्या में लोग भाग लेंगे। वहीं निजीकरण को लेकर भी विरोध जताया जाएगा। जिसको लेकर एक संघर्ष समिति का गठन किया गया है। जो जिले, तहसील, पंचायत स्तर पर कार्यकारिणी का गठन करके आगामी 2 अप्रैल को भी जयपुर में लाखों की संख्या में मीटिंग करने का आव्हान किया है। घुमरिया संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं। इस दौरान आगवाडी के पूर्व सरपंच राजेन्द्र मीणा, पूर्व अध्यक्ष छात्रसंघ कपिलदेव, पूर्व प. स. सदस्य श्रवण प्रधान, सुनील मीणा, राजकुमार मीणा, सुरेन्द्र रछोया, कृष्ण गुर्जर, भानाराम सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।