नीमकाथाना। सदर पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश किया जहां सभी को जेल भेजा। जानकारी के मुताबिक 16 जनवरी को परिवादी पोखमल पुत्र भंवरराम निवासी हिरवाला थाना सदर नीमकाथाना ने उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि कुछ लोगों ने हाथों मे कुल्हाडा, दांतली, चाकु, लाठी पत्थर लेकर जबरन शिम्भू के मकान में घुसकर शिम्भूदयाल, श्रीराम, धोलाराम, भगवानाराम, केला देवी, श्रवणी देवी के साथ गम्भीर मारपीट करने लग गए। बदमाशों ने शिम्भूदयाल का सिर फोड दिया। श्रीराम के मोहनलाल ने जान से मारने की नियत से गाल पर चाकू मार दिया। वहीं अन्य लोगों को भी घायल कर दिया। जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया। आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गए थे। जिसके बाद थानाधिकारी लालसिंह यादव के नेतृत्व में मोहनलाल, मुकेश कुमार, रमेश कुमार की टीम का गठन किया गया। टीम ने घटना के एक माह बाद आरोपी झाबरमल, फुलाराम, मुकेश कुमार पुत्र भीवाराम हिरवाला को गांव से गिरफ्तार किया गया। सभी को न्यायालय मे पेश कर जेल भिजवाया गया।