नीमकाथाना। ग़ैर मुमकिन रास्ते को गलत निर्माण कर रास्ते को सकडा करने को लेकर पीडब्ल्यूडी अधिशाषी अधिकारी व सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जुगल किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि शाहपुरा रोड़ पेट्रोल पंप के सामने राजस्व रिकॉर्ड में 84 फुट चौड़े रास्ते की भूमि पीडब्ल्यूडी के नाम से दर्ज है। उक्त सड़क सीमा पर कई दफा निर्माण कर लिया गया। लेकिन विभाग द्वारा आजतक कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे अतिक्रमियों के हौंसले बुलंद हो गए। उक्त रास्ते पर कब्जा करने की नियत से बुधवार को पूर्व अतिक्रमण से आगे सीमेंटेड ब्लॉक डालकर चबूतरे का निर्माण किया जा रहा है। पूर्व में हो रहे अतिक्रमण को लेकर कई बार लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण से फिर से अतिक्रमण किया जा रहा है। उक्त रास्ता राजस्व रिकॉर्ड में 84 फुट है। तत्काल नपती कर है रहे अतिक्रमण को हटाया जाए। अतिक्रमण करने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जाए जिससे भविष्य में पुनरावृति का हो सके।
शाहपुरा रोड पर सीमेंटेड ब्लॉक डालकर किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने को लेकर पीडब्ल्यूडी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
February 17, 2021
0