पाटन (बबलू सिंह यादव)पुलिस अधीक्षक सीकर कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान के तहत प्राप्त आदेशों की पालना में रतन लाल भार्गव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना, गिरधारी लाल शर्मा पुलिस उपधीक्षक नीमकाथाना के निकटतम सुपरविजन में नरेंद्र कुमार बढाणा थाना अधिकारी पाटन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।जिसमें महावीर सिंह सहायक उपनिरीक्षक थाना पाटन, शंकर लाल,बाबुलाल, रणवीर सिंह गजेंद्र सिंह टीम में शामिल किये गये। मुखबिर की सूचना पर 15 माह से फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पाटन पुलिस ने बताया कि 19-11-19 को परिवादी दीवान सिंह पुत्र एवरन सिंह जाति बघेल उम्र 21 साल निवासी फतेहाबाद जिला आगरा उत्तर प्रदेश ने पाटन थाने में लिखित रिपोर्ट पेश की थी जिसमें अवगत कराया कि मेरी गाड़ी गुड़गांव हरियाणा से ऑनलाइन बुकिंग कर गुड़गांव से 3 लड़कों को खाटू श्याम जी के लिए रवाना हुआ था जो तीनों लड़के हरियाणी भाषा में बात कर रहे थे। पाटन के आसपास आकर मुझे और मेरी गाड़ी को इधर उधर ले गए ।जहां एक जगह गाड़ी का जीपीएस तथा आगे पीछे की नम्बर प्लेट तोड़ दी । फिर मुझे सुनसान जगह ले जाकर कहा कि गाड़ी हमें दें नहीं तुम्हें जान से मार देंगे और मेरी गाड़ी को लेकर फरार हो गए। इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई गई। पन्द्रह माह बाद मुखबिर की सूचना पर पूरी जानकारी जुटा कर अजय उर्फ चीकू पुत्र रामचंद्र जाति गुर्जर उम्र 27 साल निवासी ढाणी मुकदमा तन देवता थाना खेतडी एवं बंटी पुत्र श्री रुडमल जाति गुर्जर उम्र 21 साल निवासी रवा थाना खेतड़ी जिला झुंझुनू को गिरफ्तार किया गया। टीम द्वारा फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में खेतड़ी पुलिस थाना के कांस्टेबल दिनेश कुमार की अहम भूमिका रही। प्रकरण में तीन अभियुक्त पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं जिसमें कृष्ण कुमार शातिर बदमाश है जिसके खिलाफ पूर्व में भी कई प्रकरण दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्तों से गहनता से अनुसंधान जारी है।
पाटन पुलिस ने डकैती के मामले में 15 माह से फरार दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
February 09, 2021
0