नीमकाथाना। शहर के निजी पैलेस में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक को संरक्षक मंडल के बृजकिशोर शर्मा सेवानिवृत्त अध्यापक ने बताया कि देश के प्राण राम है, जिसका राम निकल गया वो किसी का काम का नही, इस प्रकार के युग पुरुष का मंदिर भव्य बने इसके लिए प्रयास सैकड़ों वर्षों से चल रहे है। अब यह सपना साकार हो रहा है, इस पुण्य काम मे प्रत्येक परिवार से सहयोग निधि प्राप्त हो, हर परिवार का उसमे भव्य मंदिर में हिस्सा हो ऐसी कामना से यह अभियान शुरू किया गया है।
बैठक में वार्ड के हिसाब से संयोजक बनाये गए, यह संयोजक आने वाली 15 जनवरी से 15 फरवरी तक अपने अपने वार्ड में सहयोग निधि एकत्रित करने का कार्य करेगी।
बैठक का संचालन नरेंद्र चेतानी ने किया। बैठक में संरक्षक मंडल के दौलतराम गोयल। महिला संयोजक कविता सामोता, रामेश्वर दयाल गुप्ता, महेंद्र गोयल, नरेंद्र सिंह शेखावत, संजय संघी, रातनराज जाखड़, उम्मेद सिंह शेखावत, नरेश जिंदल, कमलेश मेगोतियााा ,सुनील शर्मा गजेंद्र सिंह शेखावत सहित वार्ड के कार्यकर्ता मौजूद रहे।