नीमकाथाना। शहर में 9 महीने 27 दिनों के बाद आज से स्कूलों की घंटियां बजी। कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक की क्लास शुरू की गई है। शिक्षा विभाग स्कूल प्रशासन और प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद नजर आया। स्कूलों को खुलने पर बच्चों को स्कूल में सेनेटराइज करवाया गया साथ ही मास्क लगाकर बच्चों को अंदर प्रवेश दिया गया। इसके साथ ही आज उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने गजानंद हाई स्कूल, खेतड़ी मोड बालिका स्कूल, हीरानगर सरकारी स्कूल, छावनी स्थित गर्ल्स स्कूल का निरीक्षण कर बच्चों की क्लास का जायजा लिया और साथ ही बच्चों को सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी की पालना करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही शिक्षकों को भी निर्देश दिए कि जो भी खामियां हैं उनको पूरा करें। स्कूल खुलने पर बच्चों एवं शिक्षकों में खासा उत्साह देखने को मिला। इसके साथ ही सरकार की ओर से जारी जो गाइडलाइन है उसका भी पालन किया जाए इसको लेकर भी विशेष ध्यान दिया गया। हालांकि ऑनलाइन क्लासेस जारी थी, लेकिन अब ऑफलाइन क्लास के चलते बच्चों की पढ़ाई पटरी पर आई साथ ही बोर्ड की तैयारी कर रहे बच्चों को ऑफलाइन इसका काफी फायदा मिलेगा।
शहर में नौ माह 27 दिनों बाद स्कूलों की घंटियां बजी, एसडीएम ने जायजा लेकर गाइडलाईन की पालना के निर्देश दिए
January 18, 2021
0