नीमकाथाना। इलाके के सदर थाना अंतर्गत टोडा के बावड़ी मोड़ के पास बाइक पर सवार दो युवकों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवक घायल हो गया। घायल को नीमकाथाना राजकीय कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार बुजियाला निवासी विजेंद्र टोडा से अपने गांव बुजियाला जा रहा था इसी दौरान बावड़ी मोड़ के पास बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और विजेंद्र पर हमला कर दिया हमले में विजेंद्र घायल हो गया घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं सूचना पर सदर पुलिस भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच में जुट गई।
बाइक सवार युवकों ने चाकू से किया हमला
December 26, 2020
0