नीमकाथाना। तहसील क्षेत्र के बालेश्वर मोड के पास दोपहर लगभग 1 बजे श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और इस हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गए दुर्घटना होने के तुरंत बाद मौके पर दो एंबुलेंस घटनास्थल पहुंची और घायलों को नीमकाथाना कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां सभी का इलाज प्राथमिक रूप से किया गया। जानकारी के अनुसार बानसूर, कोटपूतली व तुराना निवासी श्रदालु जिनमें करीब करीब सभी गोठिया थे ओर यह सभी लोग प्रसिद्ध तीर्थस्थल बालेश्वर धाम में स्नान करने के लिए आए थे व स्नान करने के बाद वह वहां से गणेश्वर धाम के लिए रवाना हुए तभी घुमाव के पास पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई ओर इस हादसे में दर्जनभर लोग घायल हो गए। घायलों को 108 104 एंबुलेंस की सहायता से नीमकाथाना कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया।घटना को लेकर अस्पताल में मौके पर अनेक लोगों की भीड़ जमा हो गई। इलाज के दौरान सभी घायल दर्द से पीड़ित थे और सभी घायलों की करीब-करीब उम्र 60 वर्ष के आसपास थी