वंचित विद्यार्थी मित्र शिक्षक संगठन की बैठक आयोजित
October 29, 2020
0
नीमकाथाना। वंचित विधार्थी मित्र शिक्षक संगठन संघ की मीटिंग का आयोजन किया गया। पाटन ब्लॉक, हसामपुर, रायपुर, खंडेला ब्लॉक में जिला अध्यक्ष फूलचन्द गुर्जर, सुमन डांगी ब्लॉक अध्यक्ष नीमकाथाना, पाटन ब्लॉक अध्यक्ष हीरालाल गुर्जर एवं उपाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह तवंर महावा की अध्यक्षता संविदा कर्मियों की भर्ती में राजस्थान के सात हजार से अधिक वंचित विधार्थी मित्रों को मुख्य धारा से जोडते हुए संविदा कर्मियों की भर्ती में निम्न वंचित विधार्थी मित्रों को शामिल करके इन सभी वंचित विधार्थी मित्रों का नियमितीकरण किया जाये। इनमें जिन वंचित एवं संचित विधार्थी मित्रों ने शिक्षा सहायक में आवेदन किया है। जिन मित्रो नेविधालय सहायक में आवेदन किया है। जिन मित्रों ने 30 अप्रैल,2014 तक सरकारी विधालयों में कार्य किया है तथा जो विधार्थी मित्र पंचायत सहायक भर्ती से रह गए हो। इन सभी राजस्थान के वंचित विधार्थी मित्रों को आने वाली संविदा कर्मियों की भर्ती में शामिल नही किया जाता हैं तो वर्तमान सरकार को सचेत करते हुए राजस्थान के 33 जिलों में बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के साथ मिलकर हम सभी वंचित विधार्थी मित्र शिक्षक संगठन के समस्त वंचित साथिगण हमारी प्रदेशाध्यक्ष यशवन्त आमेठा के आहवान पर राजस्थान के प्रत्येक जिले एवं तहसील मुखालय पर ईंट से ईंट बजाने के लिए तैयार रहेंगे। इस मीटिंग में विजय सिंघल, कृष्ण कुमार सोनी, रमेश शर्मा, सुरेश यादव, जयनारायण, राजपाल यादव, उमेश, रामकिशन, कुलदीप शर्मा, महेश यादव, अनिल स्वामी, मंजु सैनी, शारदा देवी, महेश लखेरा, सविता सैनी इत्यादि वंचित विधार्थी मित्र उपस्थित रहे।