नीमकाथाना।पाटन उप तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार कुंदन लाल 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। 2 दिन की छुट्टी होने के कारण आज नए नायब तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी ने अपना पद ग्रहण कर लिया है। वर्तमान नायब तहसीलदार कुंदनलाल ने नए नए नायब तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी को मिठाई खिलाकर अपना चार्ज दिया। कुंदन लाल 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं उन्होंने 35 साल 6 माह की सेवाएं राज्य सरकार को दी है। इस दौरान टी आर ए नीमकाथाना नरेंद्र सिंह, तहसीलदार नीमकाथाना सुभाष स्वामी, तहसील कार्यालय में कार्यरत बाबू अनिल कुमार, दान सिंह, ऑफिस कानूनगो राजेंद्र वर्मा, पाटन पटवार मंडल के गिरदावर सांवरमल शर्मा, जीतू यादव, बाबूलाल, सुनीता आदि उपस्थित रहे।