नीमकाथाना। पाटन पुलिस ने डेढ़ साल पुराने मामले में फरार मुख्य अभियुक्त सहित दो आरोपियों कि गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला के द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। आदेशों की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव व पुलिस उपाधीक्षक सांवरमल नागौरा के निकटतम सुपरविजन में टीम का गठन किया गया।
जिसपर पुलिस ने 294/2019 में धारा 420, 406 व 120 बी में फरार मुख्य अभियुक्त तेजपाल उर्फ तेजाराम पुत्र जयमल गुर्जर निवासी गोनाडी विराट नगर व सहयोगी नीतीश गोड़ पुत्र रमेश चंद पटियाला को पीछा कर तकनीकी सहयोग से पटियाला से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।
- ऐसी ही अपने क्षेत्र की ताजा ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करें Digital Neemkathana App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध।
0 Comments