नाथ समाज नवयुवक मंडल के विक्रम योगी अध्यक्ष बने
नीमकाथाना:-नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नं 01 स्थित योगी कॉलोनी में आस्था जन कल्याण सेवा समिति द्वारा नाथ समाज के समाधि स्थल पर पौधारोपण कार्यक्रम किया।
कार्यक्रम में नाथ समाज के नवयुवक मंडल का गठन किया गया। जिसमें सर्वसहमति से अध्यक्ष पद के लिए विक्रम योगी को नियुक्त किया गया। वहीं उपाध्यक्ष नरेश योगी, महासचिव सोनू योगी को बनाया गया। समिति ने समाधि स्थल पर साफ सफाई कर उत्तम किस्म के 25 पेड़ लगाए गए।मंडल के पदाधिकारियों ने समाधि स्थल पर साफ सफाई व पेड़ पौधों के देखरेख का जिम्मा लिया। इस दौरान समिति संरक्षक रामजीलाल चनानिया, आरएलपी राष्ट्रीय महा सचिव डॉ मनीष चौधरी, समिति अध्यक्ष जुगल किशोर, रामगोपाल योगी, रामप्रसाद योगी, जेपी योगी, अशोक योगी, इंद्राज योगी, अंकित योगी, एसएनकेपी कॉलेज महा सचिव जयप्रकाश योगी, राहुल योगी व नगेन्द्र योगी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।