नीमकाथाना@नजदीक ग्राम जिलों में मंदिर जमीन में अवैध दुकान बनी हुई है और इसे रोकने के लिए एवं कानूनी कार्रवाई करने के लिए ग्राम वासियों द्वारा ग्राम सचिव को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि हमीर सिंह पुत्र फूल सिंह भेदभाव पूर्वक दुकान का निर्माण जो पूर्ण रूप से पहले से बनी हुई है और दुकान एक मंदिर की जमीन में बना हुआ है और वहां पर पहले कन्या पाठशाला के नाम से स्कूल चलती थी और देवी माता के मंदिर के नाम से जाना जाता है और आज भी वहां पर आसपास के गांव की औरतें मंदिर में पूछने के लिए आती जाती रहती है उसका पुजारी और भगत आज भी वहां पर पूजा करने के लिए आते हैं और पुजारी जिंदा भी है उसका नाम सोहन लाल सैनी है और इसके साथ ज्ञापन में मांग की गई है कि इस जगह का किसी व्यक्ति को पट्टा नही दिया जाए और अतिक्रमण मानकर कार्रवाई की जाए। ज्ञापन के दौरान वार्ड पंच आशीष शर्मा,विष्णुदत्त जिलोवा, मुकेश मीणा पंच, कैलाश पंच, विनोद शर्मा ,कुलदीप शर्मा, अमित, राहुल वे अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।
मंदिर की जमीन में अवैध दुकान निर्माण को लेकर दिया ज्ञापन
September 10, 2020