हुमाना पीपुल टू पीपुल संस्था के सहयोग से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ

Jkpublisher
नीमकाथाना@ पोषण माह के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्वच्छता और स्वास्थ्य का संदेश प्रसारित करने के क्रम में आज आंगनबाड़ी केन्द्र पूछलावाली, ज्योतिबानगर और चला सी पर हुमाना पीपुल टू पीपुल संस्था के सहयोग से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी के नन्हें-मुन्नों के अच्छे से हाथ धुलवाये गये और उनके अभिभावकों को हाथ धोने के आठ स्टेप्स के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए हुमाना संस्था की सुनीता ने बताया कि अक्सर लोग जल्दबाजी में हाथ साफ कर लेते हैं, जिसका अधिक लाभ नहीं होता। अच्छी तरह से हाथ धोने से हम कई तरह के रोगों से बचे रहते हैं। बिना हाथ धोए खाना खाने से फूड प्वाॅइजनिंग, गले में संक्रमण, पेट में दर्द, उल्टी आदि की समस्या हो सकती है। वर्तमान वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु भी बार-बार हाथ और अच्छी तरह हाथ धोने का बहुत महत्व है। इस अवसर पर सीडीपीओ संजय चेतानी, रूपा परमार, आंगनबाड़ी कार्मिक विनोद, मनोहरी, संतरा देवी सहित अनेक कार्मिक उपस्थित थे।


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !