नीमकाथाना@ सदर पुलिस ने चला टोलकर्मी के साथ जानलेवा हमले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार वृताधिकारी सांवरमल नागौरा के निकटतम सुपरविजन में टीम का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
|
प्रतिकात्मक फोटो |
सदर थानाधिकारी लालसिंह यादव ने बताया कि 6 जुलाई को चला टोलकर्मी के साथ हथियारों से लैस होकर बोलेरो केंपर व बोलेरो गाड़ी सवार होकर आए हमलावरों ने जानलेवा हमला कर लाठी सरियों से टोलकर्मी से मारपीट कर उसके हाथ पैर तोड़कर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शुक्रवार को मुखबिर कि सूचना पर आरोपी सागर मल निवासी भगेगा, गोपालराम निवासी मंडावरा व श्रीराम निवासी पापडा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया गया जहां पीसी रिमांड भेजा गया। पुलिस कड़ी पूछताछ कर घटना में काम में ली गई गाड़ी व अन्य हथियारों की बरामदगी में लगी हुई है।