नीमकाथाना@कोतवाली थाना अंतर्गत एस एन के पी कॉलेज के पीछे एक मकान में चोरी का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी तब हुई जब परिवार के लोग आए तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला और सारा सम्मान बिखरा हुआ मिला।
परिवार के लोगो ने बताया कि सूटकेस में रखे चार पायजेब की जोड़ियां एव कुछ नगदी थे। जानकारी के अनुसार पापड़ा निवासी बीएसएफ जवान राजेन्द्र किराए के मकान में परिवार के साथ रहता था लॉक डाउन में परिवार के सभी लोग गांव चले गए एव जवान ड्यूटी पर चला गया आज सुबह आकर देखा तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला और कमरे रखा सारा सम्मान बिखरा हुआ मिला। मामले को लेकर कोतवाली थाने में शिकायत दी है। वही परिवार के लोगो को मकान मालिक के छोटे भाई पर चोरी का शक है।एसएनकेपी महाविद्यालय के पीछे मकान में हुई चोरी
July 26, 2020