नीमकाथाना@वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग भी जोर-शोर से लगा हुआ है। उपखण्ड अधिकारी साधुराम जाट के आह्वान पर विभाग द्वारा अभी तक 21000 मास्क बनाकर प्रशासन को उपलब्ध कराये जा चुके हैं। सीडीपीओ संजय चेतानी ने बताया कि मास्क सिलाई के इस कार्य में नीमकाथाना शहर के जोशी काॅलोनी निवासी पवन टेलर का शानदार योगदान रहा है।
टेलर के पूरे परिवार ने अब तक 2000 से अधिक मास्क निशुल्क सिलाई कर वितरण हेतु उपलब्ध करा चुके हैं। वही महिला पर्यवेक्षक सरोज इन्दुलिया ने 500 मास्क, नीमकाथाना ब्लाॅक की बेटी बचाओ- बेटी पढाओं की ब्राण्ड एम्बेसडर रीतु शेखावत अभी तक 400 मास्क सिलाई करवा के निशुल्क वितरण हेतु प्रदान कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त वेदान्ता समूह की मास्टर ट्रेनर्स अनिता, रेखा अग्रवाल, लक्ष्मी सीलन, प्रियंका कंवर, कविता, पुष्पा, मीरा, सरोज आदि ने भी लाॅकडाउन के दौरान घर पर रहते हुए स्वयं के संसाधनों से निशुल्क मास्क सिलाई कर वितरण हेतु प्रदान किये हैं।