पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 03, 19 व 28 में जीरो मोबिलिटी कर्फ्यू के आदेश जारी, आमजन से घरों में रहने की अपील

Jkpublisher
नीमकाथाना@ उपखंड क्षेत्र में रविवार को पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से चिकित्सा विभाग व प्रशासन अलर्ट हो गया। वहीं पालिका क्षेत्र में वार्ड नंबर 03, 19 व 28 में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आज जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव ने एक किलोमीटर के एरिए में जीरो मोबिलिटी कर्फ्यू के आदेश जारी कर दिए हैं।
नीमकाथाना प्रशासन ने जिला कलेक्टर के आदेशों की पालना करते हुए तीनों वार्डों में पुलिसकर्मी व स्वास्थ्यकर्मी तैनात कर दिए है। वहीं आमजन के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया एवं आमजन को अपने घरों में रहने की अपील की है। ताकि उक्त क्षेत्र में और अन्य कोई व्यक्ति इस संक्रमण का शिकार ना हो सके। यह आदेश 17 मई से 22 मई की मध्यरात्रि तक जारी रहेगा। जीरो मोबिलिटी लगने के बाद आसपास में सन्नाटा छा गया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !