आपके द्वारा दिए गए रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है---डॉ करण सिंह यादव पूर्व सांसद अलवर

Jkpublisher
पाटन@चिकित्सा जगत के सिरमौर रहे हुए एवं पूर्व सांसद डॉ करण सिंह यादव ने आज मदन मोहन मैरिज गार्डन में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचकर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि, आपके द्वारा दिए गए रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है।सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर मरीजों को जब चिकित्सालयों में ले जाया जाता है तो उनके ऑपरेशन के लिए सर्वप्रथम चिकित्सकों को ब्लड की आवश्यकता होती है ऐसे में अगर हमारे नौजवान साथी रक्तदान करते हैं तो उन्हीं के द्वारा किए गए रक्तदान से उन गंभीर मरीजों को बचाया जाता है।
रक्तदान सबसे बड़ा दान कहलाता है जिससे आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी मरीज को बचा लिया जाता है या उसको जीवनदान मिल जाता है इसलिए इसको सबसे बड़ा दान माना जाता है। डॉ करण सिंह यादव ने युवा जनजागृति समिति के संयोजक डॉ दिलीप यादव को बधाई देते हुए कहा कि इनके द्वारा इस तरह के किए जा रहे पुनीत कार्य से बहुत सी जानें बचाई जा सकती है। युवा जनजागृति समिति के तत्वाधान में यह दूसरा शिविर लगाया गया है जिसमें 161 यूनिट रक्तदान क्या गया। बीडीएम हॉस्पिटल कोटपुतली की मेडिकल टीम द्वारा रक्तदान संग्रहण किया गया। रक्तदान शिविर में डॉ करण सिंह यादव पूर्व सांसद अलवर, डॉक्टर रामगोपाल, डॉक्टर आरपी यादव, मधुर यादव कांग्रेसी नेता कोटपुतली ,डॉ अशोक यादव, पंचायत समिति प्रधान संतोष कुमार गुर्जर, पूर्व प्रधान कांता प्रसाद शर्मा, पाटन सरपंच मनोज कुमार चौधरी, राजपुरा ग्राम पंचायत सरपंच मुकेश मीणा, हसामपुर ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि राकेश सिंह तंवर, सरपंच संघ अध्यक्ष  राम यादव, महेंद्र मांडिया, सामाजिक कार्यकर्ता राजू सैनी , जीएल यादव विराटनगर, कृष्ण कुमार यादव,  दीपेश, विजय, सतीश ,संजू ,प्रदीप सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। युवा जनजागृति के संयोजक डॉ दिलीप यादव ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया एवं समिति के माध्यम से उपस्थित भामाशाहों का सम्मान भी किया गया।
Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !