नीमकाथाना@अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के नेतृत्व में शुक्रवार को निजी विद्यालय छावनी में सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई गई। समारोह की मुख्य अतिथि गायत्री सैनी व अध्यक्षता श्रीचंद सैनी विशिष्ट अतिथि पार्षद मुक्तीलाल सैनी व गजानंद सैनी रहे।
सभा को एडवोकेट नरेन्द्र सैनी, बंटेश सैनी, राजेन्द्र सैनी, चावली देवी, कल्पना सैनी, कृष्णा सैनी व मंजू सैनी ने संबोंधित किया। सभा में सैनी समाज की तहसील अध्यक्ष कल्पना सैनी को बनाया गया। समाज में फैली कुरूतियों को मिटाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान सीमा सैनी, शांती सैनी, सुशीला सैनी, कोयल देवी, उषा सैनी सहित कई लोग मौजूद रहे।सवित्री बाई फुले जयंती मनाई, समाज में फैली कुरूतियों को मिटाने का संकल्प लिया
January 03, 2020