राजकीय महिला कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय का हुआ उद्घाटन
नीमकाथाना@राजकीय कमला मोदी महिला महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने फीता काटकर किया। छात्र संघ अध्य्ाक्ष तनु सैनी ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रवज्जलन कर कार्यक्रम की षुरुआत की।
इस दौरान छात्राओं ने रंगा रंग सांस्कृति प्रस्तुतियां दी। छात्रसंघ अध्य्ाक्ष तनु सैनी ने कॉलेज में चल रही समस्याओं के बारे में अतिथियों को बताई। इस दौरान बाजौर ने जल्द समस्या का समाधान का भरोसा दिया। समारोह में बाजौर ने कहा कि छात्रों को समय का महत्व समझना चाहिए और अपना लक्ष्य निर्धारित करे जिससे अपने लक्ष्य को पा सके। समारोह में प्राचार्य डॉ. एमसी सैनी, भाजपा नेता राजकुमार शर्मा, पाटन प्रधान सन्तोष गुर्जर, गोपाल गौशाला अध्यक्ष दौलतराम गोयल, पूर्व पाटन सरपंच केदार मल सैनी, एवीबीपी प्रवक्ता होशियार सिंह मीणा सहित महाविद्यालय स्टॉफ के लोग मौजूद रहे।