टिक्कल ग्रुप के सदस्यों ने छापर की संस्कृत विद्यालय में 75 जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित की

Jkpublisher
नीमकाथाना@शिक्षा के क्षेत्र मे विद्यार्थियों को शिक्षा में आने वाली बाधाओं को दूर करते हुए टिक्कल ग्रुप ने अपने मिशन में एक नेक कार्य और जोड़ दिया है। कस्बे के छापर ग्राम में स्थित संस्कृत माध्यमिक विद्यालय में 75 जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरण किये गए।
टिक्कल ग्रुप के संचालक नन्जू कुमार महरानियां ने बताया कि विद्यालय से सूचना प्राप्त कर जरूरतमंद बच्चों को चिन्हित किया जाता है उसके बाद उस कार्य को समय योजना के अनुसार संपादित किया जाता है इस अवसर पर टिक्कल ग्रुप के सदस्य नेमीचंद वर्मा, जयचंद डांगी पूर्व पार्षद, ताराचंद, विक्की महरानियां उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य लालचंद चेजारा ने कहा कि टिक्कल ग्रुप का यह कार्य बहुत ही नेक और समाज को नई दिशा देने वाला है उन्होंने ग्रुप को तहेदिल से धन्यवाद दिया।

विज्ञापन  के लिए संपर्क करें- 9079171692
विज्ञापन: यदुवंशी मोटर्स पाटन

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !