नीमकाथाना-ग्राम खोरा में अवैध खान में हो रही हैवी ब्लासिं्टग के कारण गांव के सभी मकानों में दरारे आ गई। जिससे दो मकानों की पट्टियां भी टूट गई जिससे एक फ्रिज व एक बेड टूट गया। उस मकान में सो रही महिला जैसे ही ब्लासिं्टग की धड़कन हुई उसने सोचा की भूकंप आ रहा है जिस कारण वह बाहर आ गई बाहर आते ही ब्लासिं्टग हुई ब्लासिं्टग की आवाज के साथ ही मकान की पट्टी टूट कर धरातल पर गिर गई। जिससे वह औरतें बाल बाल बच गई।
खोरा में हैवी ब्लांस्टिंग से मकानों की पट्टियां टूटी, लोगों में भय का माहौल
October 12, 2019
नीमकाथाना-ग्राम खोरा में अवैध खान में हो रही हैवी ब्लासिं्टग के कारण गांव के सभी मकानों में दरारे आ गई। जिससे दो मकानों की पट्टियां भी टूट गई जिससे एक फ्रिज व एक बेड टूट गया। उस मकान में सो रही महिला जैसे ही ब्लासिं्टग की धड़कन हुई उसने सोचा की भूकंप आ रहा है जिस कारण वह बाहर आ गई बाहर आते ही ब्लासिं्टग हुई ब्लासिं्टग की आवाज के साथ ही मकान की पट्टी टूट कर धरातल पर गिर गई। जिससे वह औरतें बाल बाल बच गई।