उपखंड अधिकारी ने भूख हड़ताल पर बैठे अनशनकारियों का ज्यूस पिलाकर अनशन तुड़वाया

Jkpublisher
क्रमिक अनशन 89वें दिन भी जारी मांगे नहीं माने जाने तक जारी रहेगा क्रमिक अनशन
वार्ड नम्बर 05 के वार्डवासियों ने दिया पूर्ण समर्थन
नीमकाथाना-अंडरपास संघर्ष समिति के सदस्य 12 दिनों से विभिन्न मांगों को लेकर समिति संयोजक सांवलराम यादव, भगतसिंह, सुभाष शर्मा व किशोर डांगी भूख हड़ताल पर बैठे हैं। शुक्रवार को उपखंड अधिकारी अंजू शर्मा धरना स्थल पहॅुची। जहां भूख हड़ताल पर बैठे अनशनकारियो के गिरते स्वास्थ्य से चिंतित हॅू। भूख हड़ताल पर बैठे लोगों से वार्ता की कि आप आमरण अनशन को समाप्त करें। मैं डबल अंडरपास एवं अन्य मांगों को पूरा करने का प्रयास कर रही हॅू। उच्च अधिकारियों से लगातार वार्ता की जा रही है। डीएलबी एवं कलैक्टर से मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि दस-पन्द्रह दिनों में भूमि अधिग्रहण के अधिकारी नियुक्ति का आदेश व आरयूबी के निर्माण का 50 प्रतिशत लागत के आदेश स्वीकृत करवा दिए जायेगें।
जिसपर सर्व सहमति से भूख हड़ताल पर बैठे अनशनकारियों को उपखंड अधिकारी ने ज्यूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। एसडीएम ने लिखित में देकर समाधान करवाने को भरोसा दिलाया। वहीं वार्ड नम्बर 05 के जुगलकिशोर के नेतृत्व में वार्डवासियों ने संघर्ष समिति को पूर्ण समर्थन दिया। यज्ञ में आहुतियां डालकर संघर्ष को उग्र करने की चेतावनी दी। जिसमें जयप्रकाश मीणा, लखन लालवानी, रामजीलाल चनाणियां, प्रहलाद महरानियां, जगदीश बल्डोदिया, जगदीश योगी, राजपाल मीणा, घासीलाल, कृष्ण, धमेन्द्र कुमार, इन्द्राज योगी, बोनी गोरधनपुरा, रतनसिंह, देवीलाल मुवाल, अजय टांक, अशोक जोगी, सोनू योगी, नरेश शर्मा, शाहरूख खान, फिरोज खान, रघुवीर प्रसाद, राजेन्द्र कुमार आदि लोग क्रमिक अनशन पर बैठे।
आमरण अनशन पर बैठे अनशनकारियों के गिरते स्वास्थ्य को लेकर डाॅ. दायमा मय टीम धरना स्थल पर पहॅुचकर स्वास्थ्य की जांच की। समिति संयोजक सांवलराम यादव ने बताया कि उपखंड अधिकारी ने भूख हड़ताल पर बैठे अनशनकारियों का ज्यूस पिलाकर अनशन तुड़वा दिया। विभिन्न मांगों को लेकर 89 दिनों से क्रमिक अनशन जारी हैं मांगे नहीं माने जाने तक क्रमिक अनशन जारी रहेगा। इस दौरान, रोहिताश सुंडा, डाॅ. जवाहरसिंह, संतोष जांगिड़, प्रवीण शेखावत, गजेन्द्र बन्ना सहित कई लोग मौजूद रहे।

Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !