नीमकाथाना- सेठ नंदकिशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय में एनसीसी के लिए छात्रों में रोष देखने को मिला। छात्रों ने महाविद्यालय के मुख्य दरवाजे को बन्द करके विरोध प्रदर्शन किया। अध्यक्ष विनोद कुमार सैनी ने बताया कि अभी तक यहां पर एनसीसी के प्रथम वर्ष मे भर्ती हो जाया करती थी। लेकिन यहां पर एनसीसी को हटाया जा रहा है। आज छात्रों ने कॉलेज का गेट बंद करके कॉलेज को चेताया है। छात्रों ने इसका जिम्मेदार कॉलेज प्रशासन व एनसीसी प्रशासन को बताया।
ज्यादातर विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं और उनमें से लगभग स्टूडेंट यहां पर एनसीसी को देख कर ही इस कॉलेज में एडमिशन लेते हैं। लेकिन इस बार एनसीसी हटाने को देख कर स्टूडेंट्स में रोष व्याप्त है। कॉलेज प्रशासन को इसके लिए कई बार ज्ञापन भी दे चुके हैं। लेकिन कॉलेज प्रशासन इस बात पर कोई गौर नहीं कर रहा है। कॉलेज प्रशासन को भी चेतावनी दी गई है कि अगर जल्द से जल्द इस पर कोई गौर नहीं किया गया तो छात्रों द्वारा एक बड़ा आंदोलन का रूप दे दिया जाएगा। इस दौरान एएनओ नीमकाथाना एस के सक्सेना सहित कई छात्र मौजूद रहे।एसएनकेपी महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में एनसीसी भर्ती नही करवाने व एनसीसी को हटाने के विरोध में छात्रों ने गेट को बन्द करके जताया आक्रोश
September 12, 2019