सदर पुलिस ने मौके पर पहॅुचकर दोनों वाहनों को किया जब्त
नीमकाथाना- सदर थाना क्षेत्र में बासड़ी मोड़ के पास क्रेन की मोटरसाईकिल टक्कर में बाईक सवार एक जने की मौत व एक घायल हो गया। सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहॅुची। जानकारी के अनुसार बासड़ी मोड़ पर क्रेन नीमकाथाना की तरफ आ रही थी इसी दौरान पीछे से मोटरसाईकिल ओवरटैक करते समय संतुलन बिगड़ने से क्रेन से टकरा गए। जिससे बाईक सवार क्रेन के नीचे आ गया। रूपाकाबास तन चिंचडोली खेतड़ी निवासी राकेश पुत्र पप्पूराम जाट की मौके पर ही मौत हो गई।
