नीमकाथाना-पालिका क्षेत्र में भूदोली रोड़ से फाटक नम्बर 77 से औधोगिक क्षेत्र तक नवनिर्मित सड़क पर क्षतिग्रस्त नाली एवं स्पीड ब्रैकर लगवाने को लेकर आस्था जन कल्याण सेवा समिति नीमकाथाना(एनजीओ) ने पालिका अधिशाषी अधिकारी एवं पालिकाध्यक्ष को अवगत करवाया। जानकारी के अनुसार अध्यक्ष जुगलकिशोर ने बताया कि वार्ड नम्बर 05 पथवारी के मौहल्ले में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के सामने बनी नाली के ऊपर लगी जाली पिछले छः महिनों से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से हादसों को न्यौता दे रही हैं।
![]() |
नाली के ऊपर लगी जाली पूरी तरह से क्षतिग्रस्त |

- ऐसी ही अपने क्षेत्र की ताजा ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करें Digital Neemkathana App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध।