पवित्र धाम गणेश्वर के पवित्र जल से होगा राज राजेश्वर का स्नान

Jkpublisher
पाटन--ऋषि गालव की तपोस्थली रही गणेश्वर धाम के पवित्र जल से सोमवार को पाटन में ह्रदेश्वरी की पाल पर विराजमान भोले शिव जो राज राजेश्वर के नाम से जाने जाते हैं उनका स्नान शिव भक्तों द्वारा गणेश्वर के गालव गंगा  कुंड के गौमुख से निकल रहे जल से कराया जाएगा। कैलाश शर्मा पाटन हाल निवासी रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा पूर्व में भी श्रावण मास में बालेश्वर धाम से शिव भक्तों से कावड मंगवा कर भगवान शिव को चढ़वाई थी अबकी बार उन्होंने गणेश्वर धाम से कावड मंगवाई है जो सोमवार को भगवान शिव को चढाई जाएगी। महावीर सिंह राव ने बताया कि पच्चास कांवड़िए गणेश्वर धाम पंहुच गये है।
जिनके नाश्ते व रात्रि खाने की व्ययस्था रितेश कुमार स्याणा, व लक्ष्मी कांत टेलर द्वारा की गई है तथा दोपहर का खाना, रात्रि जागरण, कांवड़ियों की कावड तथा उनकी ड्रेस आदि सुविधा की व्यवस्था कैलाश शर्मा द्वारा की गई है। ब्रिजु शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा द्वारा गाड़ी की व्यवस्था की गई है। कांवड़ियों की देखरेख के लिए संजय डोकणिया, महावीर सिंह राव, रितेश स्याणा, संदीप चौधरी, अमित दास, दिलीप कुमार तोला, संजय ठेकेदार, मनिष पांडला, शंकर नायक, बाबु लाल नायक साथ चल रहे हैं।रविवार शाम तक कांवड़िए कावड लेकर पंहुच जाएंगे जहां कस्बे के लोगों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। रात्रि भजनों का आनंद उठा कर सोमवार सुबह कांवड़ियों द्वारा भगवान का जलाभिषेक किया जाएगा।
Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !