नीमकाथाना-राजकीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संस्कृत विद्यालय छावनी में टिक्कल ग्रुप ने जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की। जानकारी के अनुसार ग्रुप के सदस्यों ने स्कूली 51 बच्चों को पैन काॅपी वितरित की। यह ग्रुप राजकीय संस्थानों के गरीब व बच्चों की मदद करता हैं।
