नीमकाथाना- सिरोही में नई ग्राम पंचायत के परिसीमन को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत करवाते हुए बताया कि ग्राम पंचायत सिरोही में चरणसिंह नगर, खुडालिया व तेतरवालों का बास का भू राजस्व गांव शामिल है ग्राम पंचायत सिरोही की वर्तमान कुल आबादी 13000 है जिसका की तीन राजस्व गांव नए बनाये गये हैं ग्राम पंचायत सिरोही में स्थित राजस्व गांव चरण सिंह नगर खुडालिया ग्राम पंचायत आगवाड़ी से राजस्व गांव राणासर के साथ-साथ ग्राम पंचायत गोड़ावास के गांव राजस्व गांव राजनगर को जोड़कर नई ग्राम पंचायत प्रस्तावित किया गया है जिसका मुख्यालय राजनगर को बनाया जाना प्रस्तावित किया गया जो कि तार्किक व्यावहारिक नहीं है राजस्व ग्राम राजनगर उक्त चरणसिंह नगर व आस पास की बस्तीयों से करीब 6 किलोमीटर दूर है जो कि सुविधाजनक नहीं है।
राजस्व ग्राम चरणसिंह नगर खुडालिया और राणासर कुल आबादी 3500 है जो वर्तमान मापदंडों के अनुसार ग्राम पंचायत गठन के लिए पर्याप्त है। राजस्व ग्राम राजनगर को शामिल किया जाना आवश्यक नहीं है। प्रस्ताव संख्या 1 दिनांक 20 साथ 2017 को ग्राम पंचायत सिरोही में किसी प्रकार की कोई मीटिंग नहीं की गयी और राजस्व ग्राम जो बनाए गए सरपंच अपने मनमाने तरीके से प्रस्ताव लेकर बना दिए जो कि तार्किक नहीं है। इस दौरान युवा नेता जयप्रकाश कस्वा, किशोर सूबेदार, सरजीत सेवग, जयचंद रोहिलान, शंकर लाइनमैन, मालीराम सैनी, जयराम सैनी, ख्याली जाखड़, प्रेम प्रकाश गुर्जर, पप्पू गुर्जर, घासीराम गुर्जर, सांवलाराम नेहरा, बनवारी सेनी, झूथाराम सेनी, सुल्तानाराम, हर्ष नारायण सैनी, चेतराम, केदारमल, जगदीश यादव, सोनाराम, जगमाल, सुरेश सैनी सहित कई लोग मौजूद रहे।सिरोही में ग्राम पंचायत के परिसीमन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
July 12, 2019