सालावाली- शहीद गोकुल चंद संस्थान समिति के लोगों ने स्कूल में शिक्षक लगाने की मांग उठाई

Jkpublisher
पिछले सत्र में विद्यालय में इस सत्र में बच्चो की हुई बढ़ोतरी

गणेश्वर(उमेश शर्मा)- शहीद गोकुलचंद राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सालावाली अबकी बार विद्यालय में कुल 172 विद्यार्थी है। जिनको 3 शिक्षको की आवश्यकता है। गुरुवार को शहीद गोकुलचंद सेवा समिति के सदस्य व ग्रामीणों ने स्कूल में अध्यक्ष सरजीत यादव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया। जिसमे 3 शिक्षक लगाने की मांग उठाई।
विद्यालय में इस सत्र बच्चों की बढ़ोतरी हुई
सरजीत यादव ने बताया कि पिछले सत्र में स्कूल में कुल 55 विद्यार्थी थे और इस सत्र में 172 बच्चों का नामांकन बढ़ गया। जिसमें 20 से 25 बच्चों का नामांकन ओर होने की संभावना है। फिलहाल शेखावाटी के तीनों जिलों में सालावाली स्कूल 1 नंबर पर है स्कूल के प्रधानाध्यापक बाबूलाल यादव को सीकर में हुए कार्यक्रम जिला कलक्टर ने भी नामांकन बढ़ाने के बाबत सम्मानित किया था। सेवा समिति के सदस्यों व ग्रामीणों ने इस संबंध में विधायक को भी ज्ञापन दिया है। लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द स्कूल में शिक्षक मिले। इस मौके पर राधेश्याम यादव, रतनलाल यादव ,दानाराम यादव, राजू यादव व समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।
Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !