संघर्ष समिति का शिष्टमंडल रेल राज्यमंत्री मंत्री से मिला, जल्द समाधान का आश्वासन दिया

Jkpublisher
नीमकाथाना-अंडरपास निर्माण संघर्ष समिति का 31 वें दिन भी क्रमिक अनशन व धरना जारी रहा। बुधवार को समिति का एक 13 सदस्य शिष्टमंडल दिल्ली में रेलमंत्री पीयूष गोयल से मिलने गया। शिष्टमंडल में संघर्ष समिति के संयोजक सांवलराम यादव, कैप्टन बलदेवसिंह, जगदीश चाहर, धूड़ाराम यादव, अशोक दालमिल, बनवारी लाल ढबास, हरिशंकर राव, हरिनारायण जांगिड़, संजय यादव, भुवनेश शर्मा, संतोष जांगिड़, जुगलकिशोर शर्मा तथा महावीर यादव शामिल रहे।
रेल राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए
रेलमंत्री के संसद में प्रश्नकाल में व्यस्त होने के कारण उन्होंने रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी को शिष्टमंडल से बात करने के लिए अधिकृत किया। रेल राज्यमंत्री द्वारा सीकर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती के साथ वार्ता की गयी। उन्होंने  शिष्टमंडल का ज्ञापन लेते हुए रेलमंत्री ने पूर्ण भरोसा दिलाया कि यह काम अतिशीघ्र करवाया जायेगा। इसका उद्घाटन भी आपके सांसद से करवाया जायेगा। सांसद द्वारा शिष्टमंडल को इस काम का पूरा भरोसा दिलवाते हुए बहुत ही सहयोगात्मक व्यवहार किया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !