नीमकाथाना-- ग्राम पंचायत नृसिंहपुरी में हुलडा का बास के ग्रामवासियों ने सोमवार को उपखण्ड अधिकारी अंजू शर्मा, तहसीलदार बृजेश अग्रवाल तथा विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान की मांग की। गौकुल चंद यादव ने बताया कि विगत 26 जुलाई को हुईं बरसात से गाँव के मकानों में 2 से 3 फ़ीट एवं गलियों में 4 से 5 फ़ीट तक पानी भर गया था। दो दिन तक पानी भरा रहा। जिससे लोगों का चूल्हा भी नही जला। ब्च्चे भयभीत हो गए। एवम छतों पर रहे। अनाज एवम चारा खराब हो गया। लोगों ने जनरेटर से पानी निकाला। उसी वक्त एसडीएम व तहसीलदार को फोन पर सूचना दी गयी। प्रशासन, सरपंच गोपाल सैनी ने रास्ता निकालने की कोशिश की। पर कुछ लोगों के विरोध के कारण वापस चले गए। अभी भी कोई स्थायी समाधान नही किया गया।
![]() |
ज्ञापन सौंपा |

- ऐसी ही अपने क्षेत्र की ताजा ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करें Digital Neemkathana App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध।