नीमकाथाना- पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पति सम्बन्धि अपराधो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक रामवतार सोनी के सुपरविजन मे ईलाके मे हो रही दुपहिया वाहन चोरी की रोकथाम एवं पूर्व मे चोरी हुये वाहनो व मुलजिमान को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें रामदेव हैड कानि0, रामसिह कानि0, राजुसिह, मुकेश कानि0, सत्यप्रकाश कानि0 को शामिल किया गया।
![]() |
आरोपी व बरामद की गई बाइक |