नीमकाथाना-बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय में रिजर्व बैंक द्वारा चलाए जा रहे वित्तीय समावेश चोपाल का कार्यक्रम खेतड़ी मोड शाखा में आयोजन किया गया। जिसमें डिप्टी सीएमएचओ अशोक मेहरिया, ब्लॉक सीएमएचओ मुकेश डिग्रीवाल, बीआरकेजीबी के क्षेत्र प्रबंधक एमपी शर्मा एवं ब्लॉक लेवल के डॉक्टर से समस्त स्टाफ द्वारा भाग लिया गया।
![]() |
विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी |
चोपाल में बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक एमपी शर्मा द्वारा बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं तथा कर्मचारी हेतु ऋण, डाॅक्टर्स ऋण, वाहन ऋण, शिक्षा ऋण, आवास ऋण एवं जमा योजनाओं, मोबाईल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। ब्लाॅक लेवल के करीब 120 मेडिकल स्टाॅफ द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार शर्मा ने किया।