नीमकाथाना-आरयूबी फाटक न 76 से अंडरपास निकालने के लिये गठित संघर्ष समिति बुधवार 12 जून को एसडीएम को ज्ञापन सौपेंगे। समिति संयोजक सांवलराम यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि अंडरपास को दीवार लगाकर बन्द कर दिया गया जिसको खुलवाने सहित ओवरब्रिज के दोनों तरफ सर्किल बनने को लेकर फाटक नंबर 76 पर इकठ्ठा होकर 11 बजे एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन देंगे।