सिरोही पंचायत मे राजस्व ग्राम बनाने को लेकर ग्रामीणो ने किया विरोध

Jkpublisher
सिरोही(महेश शर्मा)- कस्बे मे ग्राम पंचायत सिरोही मे तीन नये राजस्व ग्राम बनाने पर दर्जनो ग्रामीणो ने विरोध किया है जिसको लेकर मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देंगे। विरोध करने मे पुर्व सरपंच विरेन्द्र यादव का कहना है कि सिरोही पंचायत मे 3 राजस्व ग्राम चरणसिंह नगर जिसकी आबादी 850, राजस्व ग्राम खुडालिया जिसकी आबादी 600, राजस्व ग्राम तेतरवालो का बास जिसकी आबादी 1250 की आबादी बतायी गयी है। राजस्व ग्राम अपने आप मे पुर्ण पंचायत नही बन सकते है नयी ग्राम पंचायत के गठन के लिए 4000 की आबादी होनी चाहिए।
इन राजस्व ग्राम को किसी दुसरी अन्य ग्राम पंचायतो मे जोड़ेंगे। जिसमे पंचायत के कार्यो के लिए जनता को ग्राम पंचायत जाने के लिए परेशान होना पडेगा। जिसको लेकर गांव का भविय खराब हो जायेगा। सिरोही ग्राम पंचायत की जनगणना के अनुसार 12608 आबादी है। यह नगर पालिका के तमाम मापदंडो को पुरा करती है। सहाकरी समिति अध्यक्ष मनीराम लांबा, हरसाय जाखड़, चंदगी राम, रामकुवार, जयराम लांबा, माडूराम, कालू धायल, घासीराम, जगदीश सामोता, धर्मपाल लांबा, हीरालाल चाहर, घासीराम चाहर, झाबर मल, फुलचंद, माड़ूराम, प्रभात, धूड़ाराम, बीरबलराम सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !