नीमकाथाना-पालिका क्षेत्र में वार्ड नम्बर 24 के विमलेश टेलर को जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर से पीएचडी की उपाधि मिली। टेलर ने बताया कि विश्वविद्यालय में राजनिति विज्ञान विभाग की डाॅ. मीना बरड़िया के निर्देशों पर अपना शोध कार्य 21वीं सदीं में विश्व शांति, गांधीवादी चिन्तन के संदर्भ में विषय पर पूर्ण किया।
![]() |
विमलेश टेलर को पीएचडी की उपाधि मिली |
कई सेमिनारों में हिस्सा लेकर व विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में विषय से संबधित लेख भी लिखे हैं। टेलर अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता, भाई-बहिन एवं गुरूजनों सहित विशेष रूप से राजकीय सेवा में कार्यरत स्कूल व्याख्याता सरोज मीना को प्रदान किया हैं। जिसके कारण इन्होने इस कठिनतम् कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न किया हैं।