प्राचार्य के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

Jkpublisher
नीमकाथाना-ग्राम पंचायत पुरानाबास के विद्यालय में प्राचार्य के खिलाफ ग्रामीणों ने विद्यालय कार्यालय प्रणाली को लेकर आक्रोश जाहिर कर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत करवाते हुए बताया कि प्राचार्य विजेन्द्र कुमार सुरोलिया के खिलाफ ग्रामीणों ने शिकायत की थी। जिसपर प्राचार्य को बीकानेर मुख्यालय लगाया गया। लेकिन प्राचार्य ने आदेशों पर न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश का हवाला देते हुए पुनः विद्यालय में प्राचार्य के पद पर काबिज हो रहा हैं। 
ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों का आरोप हैं कि उक्त प्राचार्य विद्यालय बच्चों को मानसिक प्रताड़ित करता हैं। विद्यालय के अध्यापकों को भी सोशल मिडिया के माध्यम से रोज अपनी मर्जी से ही आदेश निकालकर परेशान कर रहा हैं। ऐसे माहौल में छात्र-छात्राओं को अध्ययन में बाधा उत्पन्न हो रही हैं। इस लिए अभिभावक अपने बच्चें के भविष्य को लेकर परेशान हैं। इस दौरान सुशीला देवी, बन्नाराम, ज्ञानीराम, विष्णुदत्त, सुरेश, भानाराम, हवासिंह, सुभाष, मूलचंद, अर्जुन, बबीता, महेश, राजेन्द्र सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !