समाज ने 72 घण्टे का समय दिया उसके बाद उग्र आंदोलन की चेतावनी दी
नीमकाथाना-गांवड़ी में लापता नाबालिग लड़की के मामले में बुधवार को आक्रोशित राजपूत समाज के लोगो ने लड़की बरामदगी को लेकर राजपूत छात्रावास में मीटिंग का आयोजन कर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
![]() |
राजपूत समाज के लोगों को उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
|
मीटिंग में डिप्टी रामवतार सोनी व सदर थानाधिकारी कमल कुमार ने लोगों से अपील की ओर शांति पूर्ण ज्ञापन देने के लिए कहा। समाज के लोगों को विश्वास दिलाया है कि हमारी टीम पूरा प्रयास कर रही है जल्द से जल्द लड़की को बरामद कर लिया जाएगा।
![]() |
Add caption |
पूर्व बुनकर संघ अध्यक्ष राधेश्याम सिंह तंवर ने बताया कि 11 अप्रैल को गावड़ी से लापता हुई राजपूत समाज की लड़की का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है जिसके कारण राजपूत समाज के लोगों में भारी आक्रोश है। राजपूत छात्रावास में मिटिंग के बाद उपखण्ड अधिकारी अंजू शर्मा पहॅुची। जहां समाज के लोगों ने लड़की बरामदगी एवं आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की हैं कि जल्द से जल्द से लड़की बरामद की जावें। और समाज के लोगों ने अधिकारियों को 72 घण्टे का समय दिया। उसके बाद उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस दौरान समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।