शोक सभा मे जा रही थी सवारियां, कुल्हाड़ा गाँव की है घटना
गणेश्वर(उमेश शर्मा)- निकटव्रती कुल्हाड़ा गांव में सोमवार को एक अनियंत्रित होकर सवारियों से भरी पिकअप पलट गई। पिकअप में एक दर्जन से अधिक सवारियां भरी हुई थी।
![]() |
अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गई। |
ग्रामीणों ने बताया कि पिकअप चालक पिकअप को तेज गति से चला रहा था पिकअप में भरी सवारियां शोक प्रकट करने जा रहे थे। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई पिकअप पलटते ही चालक सहित एक महिला के सिर पर मामूली चोट आई है।
ग्रामीणों ने पिकअप से सवारियों को बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि सामने से कोई वाहन नही आया नही तो बड़ा हादसा भी हों सकता था। पिकअप पलटी खाने के बाद सभी लोग सदमे में आ गए।