नीमकाथाना न्यूज़- निकटवर्ती ग्राम चला के गोपाल मंदिर के महंत के साथ हुई मारपीट को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों की बैठक हुई।
बैठक में लोगों ने घटना की निंदा की। लोगों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि गुरुवार को महंत रिषिक शरण के साथ एक शराबी युवक ने रास्ते जाते मारपीट की थी।
मामले में गुहाला पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई थी। इधर, मारपीट की घटना की संत समाज ने निंदा की है। शनिवार को मंदिर पीठ सलेमाबाद के संत यहां आएंगे। वे एसपी से मिलकर मामले की जांच करवाएंगे। संत रिषिक शरण का आरोप है कि उनकी जान को खतरा है। उन्हें धमकी भी मिल रही है।

बैठक में लोगों ने घटना की निंदा की। लोगों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि गुरुवार को महंत रिषिक शरण के साथ एक शराबी युवक ने रास्ते जाते मारपीट की थी।
मामले में गुहाला पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई थी। इधर, मारपीट की घटना की संत समाज ने निंदा की है। शनिवार को मंदिर पीठ सलेमाबाद के संत यहां आएंगे। वे एसपी से मिलकर मामले की जांच करवाएंगे। संत रिषिक शरण का आरोप है कि उनकी जान को खतरा है। उन्हें धमकी भी मिल रही है।

- ऐसी ही अपने क्षेत्र की ताजा ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करें Digital Neemkathana App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध।