नीमकाथाना- जयपुर
मानसरोवर थाना इलाके में रहने
वाली एक युवती ने बुधवार को
सुबह 10.30 बजे कमरे में फांसी
लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती कांवट की हंसा सैनी (20) है जो मानसरोवर के प्रेम नगर द्वितीय में
किराए पर रहकर प्रतियोगी परिक्षाओं
की तैयारी कर रही थी।
सूचना पर पहुंची मानसरोवर थाना पुलिस को मृतका के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। थाने के सब इंस्पेक्टर सीताराम ने बताया कि सुसाइड नोट में लिखा है कि मम्मी पापा मुझे आत्महत्या करने के लिए माफ कर देना।
साहिल वर्मा नाम का लड़का मुझे परेशान कर रहा था जिससे परेशान होकर मुझे ये कदम उठाना पडा। उसे मार देना। जांच में सामने आया कि साहिल नाम का लडका युवती के गांव के पास का रहने वाला है और फाइनेंस का काम करता है। पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर युवक की तलाश कर रही है।
symbolic photo
सूचना पर पहुंची मानसरोवर थाना पुलिस को मृतका के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। थाने के सब इंस्पेक्टर सीताराम ने बताया कि सुसाइड नोट में लिखा है कि मम्मी पापा मुझे आत्महत्या करने के लिए माफ कर देना।
साहिल वर्मा नाम का लड़का मुझे परेशान कर रहा था जिससे परेशान होकर मुझे ये कदम उठाना पडा। उसे मार देना। जांच में सामने आया कि साहिल नाम का लडका युवती के गांव के पास का रहने वाला है और फाइनेंस का काम करता है। पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर युवक की तलाश कर रही है।
- ऐसी ही अपने क्षेत्र की ताजा ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करें Digital Neemkathana App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध।